वो जवानी!
वो जवानी
हिमांशु पाठक
उस बचपन से जब मैं,
बाहर निकलता हूँ तो,
मुझे वो जवानी याद आती है।
जवानी के वो किस्से,
कहानी ,
याद आतीं है।
जब लड़कियों के पीछे-पीछे
कोसों तक चलें जाया करतें थें,
कभी लड़की मुस्कुरा देती,
और कभी हम पिट,
जाया करतें थें।
वो भी क्या दिन थें!
बातों ही बातों में समय,
कब गुजर जाता था,
पता ही नही चलता।
कोसों दूर चलें तो जातें,
परन्तु जब लौटतें तो,
थक जाया करतें थें,
आसपास चाय की दुकान,
देख रूक जाया करतें,
अगर तीन दोस्त होतें तो,
तेरह या तेईस कहकर,
बातों में उलझ जातें और
लड़कियों को विरासत,
समझ आपस मे बाँट लिया करतें थें,
यार वो पीली सूट वाली मेरी है।
यार देख-देख वो नीली सूट वाली,
तुझे लाईन मार रही है।
अबे! वो धानी वाली को देखा,
मुझे देख मुस्कुरा रही है।
ओए! तमीज से बात कर,
वो तेरी होने वाली भाभी है,
देख वह जो लाली है ना,
वो मेरी होने वाली भाभी है,
बाकि तो धानी वाली तो,
तेरी होने वाली भाभी है।
इस तरह हमारी बहस तेज हो जाती,
और तब तक तेईस हमारे टेबल पर आ जाती।
हमारी बहस कभी ना खत्म होती
और वहां,
धानी सूट वाली की
शादी हो जाती।
कुछ दिन धानी वाली का,
दीवाना शोक मे डूब जाता,
कुछ समय बाद हरी वाली पर,
डोरे डालना शुरू कर देता।
खैर! हम दोस्त कभी भविष्य के सपने संजोते,
और बेफिक्री की,
जिन्दगी जीते।
क्या कहें यार,
अपने किस्से- कहानी याद आतीं हैं,
बचपन से जब मैं आगे निकलता हूँ,
तो जवानी याद आती है।
कभी-कभी वो दौर,
भी याद आता है,
नौकरी के लिए,
चप्पल घिसना याद आता है।
जमाने के ताने याद आतें हैं,
बाबुजी का हौंसला,
अफजाई करना याद आता है,
ईजा के हाथ का ,
वो खाना याद आता है,
दीदी का चुपचाप से,
मेरे पर्स में ,
अपनी ,
पॉकेट मनी रख देना याद आता है,
छोटी बहन का मेरे बदले,
मार खाना याद आता है,
बडे भाई का मुझे डाँटना याद आता है,
छोटे भाई का गाना,
मजाक कर,
मुझ रोते ,
को, हँसाना याद आता है।
बेरोजगारी का दंश,
जमाने के ताने से,
जब-जब भी घबराता तो,
मेरे परिवार का मेरे साथ,
खड़ा हो जाना याद आता है।
सब कुछ याद आता है,
आज जब अकेले,
कमरे में बैठकर,
तन्हाई में अपनें बहतें आसुओं को,
पोंछता हूँ तो,
बीता हुआ कल,
मुझे हँसाने को,
मेरे पास चला आता है।
समाप्त
हिमांशु पाठक
"पारिजात",ए-36,
जज-फार्म,
छोटी मुखानी,
हल्द्वानी-263139
नैनीताल,उत्तराखंड
मोबाइल-7669481641
Seema Priyadarshini sahay
14-May-2022 05:37 PM
👌👌
Reply
Reyaan
13-May-2022 07:37 PM
Very nice 👍🏼
Reply
Neha syed
12-May-2022 09:26 PM
अच्छा लिखा है
Reply